Farmers Protest: सरकार की MSP गारंटी वाली बात मानेंगे किसान ?, सिंघु बॉर्डर पर पब्लिक बोली `बहुत हो रही दिक्कत`
Farmers Protest: एमएसपी की कानूनी गारंटी के मुद्दे पर रविवार को चंडीगढ़ में किसान नेताओं और तीन केंद्रीय मंत्रियों के बीच हुई चौथे दौर की बैठक हुई. जिसमें केंद्र सरकार चार और फसलों पर एमएसपी देने को तैयार हो गई. केंद्र सरकार की ओर से धान और गेहूं के अलावा मसूर, उड़द, मक्की और कपास की फसल पर भी एमएसपी देने का प्रस्ताव दिया गया, लेकिन इसके लिए किसानों को भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नैफेड) और भारतीय कपास निगम (सीसीआई) से पांच साल का करार करना होगा. फिलहाल किसानों का प्रदर्शन जारी है. जिसकी वजह से आम जन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वीडियो देखें