Farmers Protest: दिल्ली में किसानों को रोकने की `नुकीली` तैयारी.. देखिए Zee UP Uk की ग्राउंड कवरेज
Farmers Protest: दिल्ली में किसानों को रोकने की तैयारी प्रशासन ने की है. बॉर्डर के पास कंक्रीट के बैरिकेड्स लगाए गए हैं. सीमाओं पर नुकीले तारों को बिछाकर किसानों को रोकने की तैयारी की गई है. इतना ही नहीं कई जगहों पर बड़े-बड़े कंटनेर रखे गए हैं, ताकि किसान किसी भी तरह दिल्ली न प्रवेश कर सके. देखिए Zee UP Uk की ग्राउंड कवरेज.