Noida News: NTPC के गेट पर किसानों किया मटका फोड़ प्रदर्शन, देखें वीडियो
Protest Against NTPC: जमीन अधिग्रहण के बदल में समान मुआवजे की मांग को लेकर नोएडा के कई गांवों के किसानों ने आज फिर NTPC के खिलाफ प्रदर्शन किया. पदयात्रा निकालकर किसानों का समूह NTPC के गेट पर पहुंचा और वहां नारेबाजी करते हुए मटकाफोड़ प्रदर्शन किया.