खेत में अचानक निकला विशालकाय अजगर तो भाग निकले ग्रामीण, वीडियो वायरल
Ajgar Video : विशालकाय अजगर देख किसी की भी घिग्घी बंध सकती है. ऐसा ही खेत में खुदाई के वक्त जब शख्स को अजगर मिला तो ऐसा ही हुआ. गहरे लंबे बिल में छिपा था विशालकाय अजगर. सर्प मित्र ने बमुश्किल उसको गड्ढे से निकाला तो सबकी जान में जान आई.