Video: बुलंदशहर में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर लगाया `महाजाम`, आम जनता होती रही परेशान
Bulandshahr/Mohit Gomat: बुलंदशहर में आज भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों का महाजाम देखने को मिला. यहां किसान ट्रैक्टर टॉलियों में भरकर बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे जिससे सड़क पर जाम लग गया. किसानों ने बिजली बिल माफ और एमएसपी बढ़ाने की मांग लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.