`दारोगा जी आपके बिल्ले नोंच लूंगा`, फर्रुखाबाद में पुलिस को धमकाता खनन माफिया, देखें Video
Aug 23, 2023, 18:18 PM IST
Farrukhabad Video: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक वीडियो सामने आया है. इसमें खनन माफिया दारोगा को धमकाता नजर आ रहा है. खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनको पुलिस का खौफ तक नहीं है बल्कि पुलिस को राजनीति का डर दिखा रहे हैं. वीडियो में खनन माफिया दारोगा के बिल्ले नोंचने की बात कह रहा है. यह पूरा मामला आईटीआई चौराहे के पास का मामला है.