Video: गोवर्धन पूजा पर गाय के थन से सीधे दूध पी रहे बच्चे, वीडियो आया सामने
Farrukhabad Video: गोवर्धन पूजा के दिन एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें बच्चे गाय के थन से सीधे दूध पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. आज भी हमारे गांव में यह परंपरा जीवित है. जहां बच्चे सुबह उठकर गाय के थन से ताजा दूध पीते हैं. जबकि प्रदेश में अमूल और नमस्ते इंडिया जैसी बड़ी कंपनियां दूध बेच रही हैं. यह वीडियो कृष्ण कुंज कॉलोनी के सौरभ दीक्षित के पुत्र धैर्य का है. जो हर सुबह उठकर सीधे गाय माता के थन से दूध पीता है.