Video: पति के साथ जा रही पत्नी का हॉस्पिटल में `बाहरवाली` से हो गया आमना-सामना, फिर हुआ ये...
Oct 20, 2022, 22:45 PM IST
फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद में जब अपने पति की दवा लेने पहुंची पत्नी का अपने ही पति की प्रेमिका से आमना-सामना हो गया. फिर क्या था, आमना-सामना होते ही पति के हाथ में हाथ डाले चल रही पत्नी ने अपने होश ओ हवास खो दिए और अचानक देखते ही देखते दोनों महिलाएं सरकारी परिसर में ही दंगल खोद बैठीं.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.