WATCH VIDEO `साहब अपराध छोड़ मां के साथ रहना चाहता हूं`, हिस्ट्रीशीटर का अनोखा सरेंडर वायरल
Dec 06, 2022, 19:27 PM IST
अरुण सिंह/फर्रुखाबाद : जनपद के एसपी कार्यालय में एक हिस्ट्रीशीटर अजब-गजब तरीके से आत्मसमर्पण करने पहुंचा. उसके हाथ में एक तख्ती थी, जिसपर लिखा था, ‘साहब मैं बेकसूर हूं, आम नागरिक की तरह जिंदगी जीना चाहता हूं’. हिस्ट्रीशीटर का नाम शहर के 10 शीर्ष बदमाशों की सूची में शामिल है. हिस्ट्रीशीटर की मां का कहना है कि उसके बेटे ने मंदिर में सुधरने की सौगंध खाई है.