Farrukhabad: नगर पंचायत चुनाव में हंगामा, संकिसा में मोबाइल फोन लेकर मतगणना पंडाल में पहुंचा अभिकर्ता
Farrukhabad Sankisa Nagar Panchyat Election 2023: संकिसा नगर पंचायत की मतगणना के दौरान एक निरस्त मतपत्र को अलग न रखने को लेकर सपा और भाजपा के अध्यक्ष पद के मतगणना एजेंटों में विवाद हो गया. पुलिस अधीक्षक ने विवाद कर रहे भाजपा के मतगणना अभिकर्ता रोशन राजपूत को मतगणना पंडाल से पकड़ कर बाहर भिजवाया. वहीं खीमसेपुर नगर पंचायत में मतगणना पंडाल के भीतर मोबाइल फोन लेकर पहुंचे एक अभिकर्ता को भी पुलिस ने पंडाल से बाहर भिजवाया.