Farrukhabad: नशे में चूर शख्स ने पुलिस को दी धमकी, गाड़ी में लगाने लगा आग
Farrukhabad Viral Video: फर्रुखाबाद में एक रईसजादे ने अपनी TUV गाड़ी सड़क के बीचोबीच लगा दी. पुलिसवालों ने जब उसे वहां से गाड़ी हटाने के लिए कहा तो वह पुलिसवालों की ही धमकी देने लगा. इतनी ही नहीं उसने शराब की बोतल गाड़ी पर मारकर तोड़ डाली और गाड़ी जलाने की धमकी दी. इस पूरी घटना से सड़क पर काफी देर तक जाम लगा रहा.