Fatehpur News: फतेहपुर पुलिस का कमाल! 6 साल के मासूम पर धमकी और गबन का केस दर्ज
Jul 26, 2022, 13:39 PM IST
फतेहपुर जिले में पुलिस का अनोखा कारनामा सामने आया है. यहां पुलिस ने जांच- पड़ताल किए बिना ही छह साल के मासूम के ऊपर रुपए हड़पने और गाली-गलौज का मामला दर्ज करने की बात सामने आई है. बच्चे के नाम मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलते ही परिजनों ने एसपी से गुहार लगाई है. बच्चे के पिता कमलेश कुमार मिश्रा बच्चे को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे और मामले की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. बता दें कि मलवां थाना क्षेत्र के अस्ता गांव निवासी कमलेश कुमार मिश्र ने बताया कि ससुर की मौत के बाद वह परिवार संग अपनी ससुराल ढोढियाही में रह कर सास के सेवा कर रहे हैं. गांव की एक महिला प्रभा पांडेय सास का मकान खरीदना चाहती थी, जिसका उन्होंने विरोध किया. उसी की खुन्नस के कारण प्रभा पांडेय ने फर्जी आरोप लगाकर 19 जुलाई को उसके और उसके 6 वर्षीय पुत्र विनोद जो कि कक्षा एक का छात्र है के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज करवा दी. वहीं मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस अब बैकफुट पर नजर आ रही है और मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है.