fathers day 2023: फॉदर्स-डे पर डॉ. भवनीत ने दिया खास संदेश, जानिए आज के बच्चे पिता से क्या चाहते हैं...
Jun 17, 2023, 15:00 PM IST
हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को 'फादर्स डे' मनाया जाता है, इस साल 18 जून को 'फादर्स डे' मनाया जा रहा है, ऐसे में हर बच्चे के लिए ये दिन बहुत खास होता है, इस दिन बच्चे अपने पिता को'फादर्स डे' विश कर खूब मस्ती करते हैं, लेकिन असल में इस खास 'फादर्स डे' पर बच्चे अपने प्यार पापा से कुछ चाहत रखते हैं भले ही वो बोल ना पाएं, दरअसल खुद साइकेट्रिस्ट डॉ. भवनीत कौर ने वीडियो शेयर कर कहा हैं, उन्होंने फादर्स डे स्पेशल पर आज की पीढ़ी में पिता बच्चों को क्या दे रहे हैं? क्या चाहते हैं बच्चे अपने पिता से, मां के साथ पिता के साथ बच्चे का रिश्ता कितना महत्वपूर्ण इन तमाम तरह के सवालों का जवाब दिया है,ये जानने के लिए देखिए फादर्स डे स्पेशल पर हमारा खास वीडियो...