Viral Video: ससुर ने दूल्हे का मंडप में बजाया बैंड, दहेज में मांग रहा था मोटरबाइक
Marriage Viral Video: गांव देहात की शादी में अक्सर देखा जाता है कि फेरों से पहले या जयमाल पर दूल्हा ससुराल वालों के सामने और दहेज की मांग करने लगता है और मांग पूरी नहीं किए जाने पर फेरे नहीं लेने के धमकी देता है. लेकिन जब बिहार की एक शादी में दूल्हे ने मोटरसाइकिल मांगी तो ससुर ने दूल्हे की चप्पल से पिटाई कर दी.