वाह रे कलयुग: शराबी पिता ने अपनी ही बच्चियों को किया नीलाम, बेचने से पहले करता रहा दुष्कर्म!
Sep 27, 2022, 15:58 PM IST
Banda: पैरों तले जमीन खिसका देने वाली एक घटना उत्तर प्रदेश के बांदा से आई. यहां एक ऐसा कलयुगी पिता दिखा जिसने अपने ही बच्चियों को रुपयों की खातिर नीलाम कर दिया. उसने अपने 3-3 बच्चों को बेचा दिया. इतना ही नहीं बल्कि शराब के नशे में हवसी पिता अपनी ही बेटी के साथ दरिंदगी करता रहा. दरिंदगी के बाद पिता ने अपनी 16 साल की बेटी को 60 हजार रुपए में एक ईंट भट्टे के मुनीम को बेच दिया. लड़की ने इस बात की शिकायत भी करनी चाहिए लेकिन खरीद फरोख्त दो राज्यों के 3 जिलों में होने के कारण पुलिस भी रिपोर्ट दर्ज करने में टाल मटोल करने लगी. लंबे समय से चले आरहे इस हवसी खेल का भांड़ा तब फूंटा जब पानी सिर से ऊपर गया और पीड़ित बच्चियों ने सारी बात अपने मामा को बताई. मामा ने मामले में दखल दी और अपनी भांजी को मुनीम के चंगुल के छुड़ा लाया. पंचायत में मामले पर सुनवाई होने के बाद दोनों ने कलयुगी पिता के खिलाफ पुलिस में रिपार्ट दर्ज करानी चाही, पुलिस में दो राज्यों के बीच का मामला होने के कारण मामले में ढिलाई बरती तो पीड़ित परिवार पुलिस आलाधिकारियों के पास पहुंच गया. काफी मशक्कत के बाद मामला थाने में दर्ज हुआ और पुलिस आरोपी पिता की तलाश और मामले की जांच दोनों ही शुरू कर दी.