Fathers Day: फादर्स डे पर पिता के संघर्षों को बयां करने वाला ये वीडियो आंसू ला देगा
Jun 18, 2023, 07:36 AM IST
Fathers Day 2023: फादर्स डे आज है और लोग अपने-अपने तरीकों से पिता को विश कर रहे हैं. पिता या अन्य पुरुषों के लिए अक्सर कहा जाता है कि वो चुपचाप अपना दर्द बयां किए संघर्षों से जूझते हुए परिवार के लिए मेहनत करते हैं. पैसे कमाते हैं. फादर्स डे पर ऐसी ही एक कविता आपको भी रुला देगी.