Video: भीषण गर्मी में परिवार संग धरने पर बैठी महिला सभासद, जानिए क्या है पूरा मामला?
Video: शाहजहांपुर में तिलहर विधायक के निजी सचिव पर महिला सभासद ने मकान पर कब्जा का करने का आरोप लगाया है. साथ ही अब सभासद परिवार के साथ खिरनीबाग स्थित जीआईसी मैदान में धरने पर बैठीं हुईं हैं. अब आरोप लग रहा है कि महिला सभासद और उनके परिवार को पुलिस प्रशासन जबरने धरने से उठाना चाहता था, जिसके चलते धरनास्थल पर खूब नोक-झोंक और हंगामा हुआ. जिसका वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि निगोही थाना क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी संध्या सिंह सभासद हैं. उन्होंने एसपी को पत्र देकर बताया कि उन्होंने निगोही में जमीन खरीदकर बैनामा कराया था. इस पर चार दुकानों और मकान का निर्माण कराया था. तिलहर से बीजेपी विधायक सलोना कुशवाहा के निजी सचिव आशुतोष सिंह ने थाना पुलिस से मिलीभगत करके उनकी जमीन पर कब्जे का प्रयास किया है. सात जून को वो पति राजेश के साथ मकान पर गईं तो आरोपियों ने उनके मकान की दीवार तोड़ दी. अब महिला सभासद न्याय की गुहार लगा रही है. वीडियो देखें