हथिनी को आंख दिखाना मगरमच्छ को पड़ा भारी, रास्ता नापने में समझी भलाई, देखें Video
Apr 14, 2023, 16:50 PM IST
Female Elephant save child from Crocodile: सोशल मीडिाय पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हथिनी अपने बच्चे के साथ खेलती दिखाई दे रही है, तभी वहां मगरमच्छ आ जाता है और हथिनी ब्च्चे को बचाने के लिए उससे भिड़ जाती है. मगरमच्छ को वहां से भागना पड़ता है. यह वीडियो आईएफएस सुशांत नंदा ने शेयर किया है. आप भी देखिए यह वीडियो.