यूपी की तान्या शर्मा मिस इंडिया खिताब की दावेदार, रैंप पर बिखेरे जलवे
Apr 08, 2023, 10:09 AM IST
Miss India Viral Video : फेमिना मिस इंडिया का फाइनल इस बार मणिपुर की राजधानी इंफाल में हो रहा है. यहां भारत के हर राज्य से विजेता सुंदरी पहुंच चुकी हैं. इनमें शामिल यूपी की तान्या शर्मा ने भी रैंप वॉक पर अपने जलवे बिखेरे. तान्या.उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर से ताल्लुक रखती हैं.