Kasganj video: तहसील में महिलाओं के बीच ढिशुम…ढिशुम, बुलानी पड़ी पुलिस
VIDEO Sahawar Tehsil of Kasganj: यूपी के कासगंज की सहावर तहसील के उप निबंधन कार्यालय के बाहर दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई फिर महिलाओं के बीच चप्पलें लात-घूसे चले. पुरुष भी लड़ने लगे और जमकर मारपीट हुई. पास में खडे किसी व्यक्ति ने इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.