Fight on Live Debate: टीवी चैनल पर लाइव डिबेट में जमकर चले लात घूंसे, दर्शकों का हो गया मनोरंजन
Pakistan Channel Viral Video: टीवी चैनल्स पर गंभीर मुद्दों पर एंकर और गेस्ट या फिर दूसरे participants में गरमा-गर्मी तो आपने अक्सर देखी होगी, लेकिन क्या कभी लात-घूंसे चलते हुए देखे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो हुआ है जिसमें टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान दो गेस्ट एक दूसरे से भिड़ गए और लात-घूंसे चलाने लगे. यह वीडियो पाकिस्तान के किसी न्यूज चैनल का बताया जा रहा है.