WATCH VIDEO : बाराबंकी में बीच सड़क भिड़े दो `महाबली` मची अफरातफरी, देखें वीडियो
Aug 06, 2023, 23:58 PM IST
बाराबंकी : बाराबंकी में बीच सड़क दो 'महाबली' भिड़ गए. दो सांड़ों की लड़ाई देख आसपास के लोग सहम गए. रोड से गुजर रहे कई राहगीर भी घायल होने से बाल-बाल बच गए. वहीं, सड़क किनारे कई ठेले क्षतिग्रस्त हो गए. बीच सड़क सांड़ों के बीच की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन चौराहे का बताया जा रहा है.