Noida Girl Fight: रील पर कमेंट को लेकर लड़कियों में दे दना दन, बीच सड़क खूब चले लात-घूसे
Noida Girl Fight: इंस्टाग्राम रील पर कमेंट में शुरू हुई लड़ाई सड़क पर आ गई. जानकारी के मुताबिक, पोस्ट पर कमेंट में बात बिगड़ने के बाद मिलने की जगह तय हुई. छात्राएं सेक्टर-93 की तय जगह पर मिलने भी पहुंची. इस दौरान चार नाबालिग छात्राएं आपस में भिड़ गईं. ये घटना शनिवार की बताई जा रही है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी ये वायरल वीडियो देखें.