Watch Video : जमीनी विवाद में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने की मारपीट, लाइव वीडियो वायरल
Dec 01, 2022, 02:18 AM IST
अलीगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने मिलकर पुलिस की मौजूदगी में महिला और पुरुषों के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट की घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. इस दौरान वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी भी खड़े नजर आ रहे हैं. वीडियो में दबंग महिला पुरुषों के साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं. मामला अकराबाद थाना इलाके के ग्राम गोपी का है. आपको बता दें कि वायरल वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने पीड़ित पक्ष के खिलाफ ही कार्रवाई की. फिर क्या था भारी तादाद में ग्रामीण इकट्ठा होकर एसएसपी कार्यालय अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. सभी एसएसपी कलानिधि नैथानी के कार्यालय पहुंचे. वहीं, इस मामले में गोपी गांव की रहने वाली महिला हर देवी ने बताया कि राजकुमार दबंग किस्म का व्यक्ति है. जब वे लोग मंदिर निर्माण करा रहे थे, तभी मौजूदा ग्राम प्रधान के साथ राजकुमार वहां आ गया. उसने जमकर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है. बीच-बचाव करने के लिए जैसे ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने परिवार के लोगों के साथ भी मारपीट शुरू कर दिया. देखें वीडियो...