Agra Burning Train: आगरा में चलती ट्रेन बनी आग का गोला, धू-धू कर जल गए Patalkot Express के दो डिब्बे
Oct 25, 2023, 18:32 PM IST
Agra Burning Train: आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा से बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जहां बुधवार को पातालकोट एक्सप्रेस के दो जनरल बोगी में अचानक से आग लग गई और दोनों कोच देखते ही देखते पूरी तरह जल गए. आग लगते ही चीख-पुकार मच गई और यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं घटना की खबर लगते ही रेलवे विभाग के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और वक्त रहते यात्रियों को बहार निकाला गया. Watch Video