Video: फिर जल उठे उत्तराखंड के जंगल, उत्तरकाशी के वरुणावत पर्वत पर लगी भीषण आग
प्रदीप कुमार राघव Thu, 30 May 2024-9:37 am,
Uttarkashi Forest Fire: उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय के ठीक ऊपर बाड़ाहाट वन रेंज के अंतर्गत वरुणावत पर्वत के जगंलों में बीती रात भीषण आग लग गई. आग इतनी ज्यादा थी धीरे धीरे जिला मुख्यालय के रिहायशी इलाकों की तरफ फैलनी शुरू हो गई. आग को बुझाने के लिए वन कर्मी , फायर सर्विस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के 30 से 35 लोगों को मैदान में उतरना पड़ा. बता दें कि गंगा घाटी औए यमुना घाटी के जंगलों में भी भीषण आग लगी है.