Fire Accident: पंजाब के खन्ना में हाईवे पर दिखा आग का बवंडर, डीजल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग
Khanna Diesel Tanker on Fire: पंजाब के खन्ना में बुधवार को डीजल से भरे हुए एक टैंकर में हाईवे पर आग लग गई. यह आग इतनी भयानक थी कि काफी दूर से ही आग की लपटें आसमान में उठती हुई देखी जा सकती थी. इस भयानकर हादसे का वीडियो भी सामने आया है.