Video: IAS की कोचिंग क्लास में AC में ब्लास्ट से लगी आग, छात्रों ने मुश्किल से बचाई जान
Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज के नामी कोचिंग संस्थान में एसी में ब्लास्ट होने के चलते भीषण आग लग गई. आग लगने की घटना उस समय हुई जब बच्चे क्लास के लिए पहुंचे थे, क्लास शुरू ही हुई थी कि अचानक फायर अलार्म बजने लगा जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. किसी तरह सभी छात्र क्लास से बाहर निकले. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक कोचिंग संस्थान के फोर्थ फ्लोर पर रखा सारा सामान जलाकर खाक हो गया.