Noida Fire Video: नोएडा की ऊंची इमारत में भयानक आग, एसी ब्लास्ट बना ज्वालामुखी, जान बचाने को भागे लोग
AC Blast Fire in Noida: झुलसा देने वाली गर्मी से राहत देने वाले AC ही इन दिनों आग लगने की वजह बनते जा रहे हैं. नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित ब्लूबर्ड हाईराज सोसाइटी के एक फ्लैट में एसी में ब्लास्ट के बाद आग लग गई, और देखते ही देखते ये आग कई फ्लैट में फैल गई. एहतियातन आसपास के फ्लैटों में रहने वाले लोग भागकर बाहर आ गए. दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं.