Nainital News: अचानक दहकने लगे खुरपाताल के जंगल, देखिए आग के तांडव की भयावह तस्वीर
Nainital News: नैनीताल के खुरपाताल के जंगलों में शनिवार की शाम को अचानक आग लग गई है. कुछ ही समय में आग ने विकराल रूप धरण कर लिया. पूरा जंगल को अपनी चपेट में ले लिया. जंगल की आग इतनी भीषण थी कि वो दूर से ही दिखाई दे रहीं थी. वीडियो देखें