Viral Video: अतिशबाजी ने मचाया आतंक, जान बचानी पड़ गई भारी
Fire Crackers Viral Video: कभी-कभी लापरवाही में की गई मस्ती बहुत महंगी पड़ जाती है. इस वीडियो में देखिये कैसे पिकनिक के दौरान और जब पूरा परिवार सन बाथ ले रहा था. तभी किसी ने एक आतिशबाजी चलाई जिससे अतिशबाजी के ढेर में ही आग लग गई. इसके बाद तो उस जगह पर आतिशबाजी ने जो आतंक मचाया उसे बयां नहीं किया जा सकता है.