Fire On Bike: बाइक में आग लगने से बाल- बाल बचा चालक, देखें घटना का वीडियो
Fire On Bike: लखीमपुर खीरी में चलती बाइक में लगी अचानक आग गई बाइक सवार ने कूद कर बचाई अपनी जान बचाई. आग लगने का कारण बाइक में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. बाल- बाल बचा बाइक चालक. थाना सिंगाही क्षेत्र के सिंगाही बेलरायां मार्ग का मामला.