Nainital News: नैनीताल के गर्जिया माता मंदिर में भीषड़ आग, भक्तों में मची अफरा तफरी देखें वीडियो
Garjiya Mata mandir: नैनीताल के रामनगर स्थित गर्जिया माता मंदिर परिसर में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से कई दुकानें जलकर स्वाहा हो गई है. भक्तों में मची अफरा तफरी का महौल बना हुआ है. Garjiya Mata mandi दमकल की टीम मौक़े पर पहुँची, स्थिति नियंत्रण में है. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.