कहीं जल ना जाए देश की शान तिरंगा, दमकल कर्मी ने लगा दी जान की बाजी
Jan 19, 2023, 10:45 AM IST
Fireman Viral Video: मेरी जान तिरंगा है. मेरी आन तिरंगा है...यह सिर्फ कहने की बात नहीं है यह साबित कर दिखाया हरियाणा में एक दमकल कर्मी ने. यहां पानीपत में जब एक फैक्ट्री में आग बुझाने पहुंची दमकल गाड़ी के ड्राइवर ने देखा कि फैक्ट्री की छत पर लगा तिरंगा आग की चपेट में आने वाला है तो वह अपनी जान की परवाह किए बगैर फैक्ट्री की छत पर चढ़ गया और तिरंगा को सुरक्षित ले आया.