आग का स्टंट बना जानलेवा, स्टंटमैन की पैंट में भड़के आग के शोले VIDEO
Feb 06, 2023, 12:36 PM IST
Fire Video : आग से खेलना खतरों के खिलाड़ी होने जैसा है. लेकिन ये आग कब खुद के लिए चिंगारी बन जाए कह नहीं सकते. आग से खेलने वाले सूरमा चाहे सर्कस के हों, या कहीं और के. अक्सर इस कारण मात खा जाते हैं. ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है.