Video: मिठाई है या बम, सितापुर के मिठाई की दुकानें बच्चों को कर रहीं आकर्षित
Diwali Video: दीपावली के त्यौहार के चलते इन दिनों मिठाई की दुकानों पर तरह-तरह की मिठाइयां बनाई जा रही हैं, खासकर, बच्चों को आकर्षित करने के लिए पटाखे के आकार की मिठाई तैयार की जा रही है. शहर के झींगा लाला मिठाई की दुकान पर पटाखा, सुतली बम, फुलझड़ी, और चरखी जैसी डिजाइन में मिठाई की बिक्री जोरों पर है. बच्चे इन अनोखी मिठाइयों को देखकर बेहद आकर्षित हो रहे हैं और खरीदारी कर रहे हैं. इस दुकान पर मिठाई की विभिन्न वैरायटी तैयार की जा रही है. जिससे लोग और बच्चे खुशी-खुशी खरीदारी कर रहे हैं.