Firozabad Accident Video: गर्भवती के ऊपर से गुजरा डंपर, फटे पेट से निकला नवजात, वीडियो देख फंटी रह जाएगी आंखें
Jul 21, 2022, 17:57 PM IST
Firozabad Accident Video: 'जाको राखे साईंया मार सके ना कोय' ये कहावत हम सब ने अकसर सुनी होगी लेकिन इसका सबसे सटीक उदाहरण देखने को मिला यूपी के फिरोजाबाद में जहां एक दर्दनाक हादसे में गर्भवती मां के ऊपर से पूरी ट्रक गुजर गई. मां की मौके पर मौत हो गई लेकिन बच्चा मौत को मात देकर बाल बाल बच गया. हादसे के बारे में सुनकर हर किसी की रूंह कांप गई. बताया जा रहा है कि नारखी क्षेत्र के गांव बरतरा की एक गर्भवती महिला को बालू से भरे डंपर ने कुचल दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डंपर के नीचे आने से महिला का पेट फट गया और गर्भ में पल रहा बच्चा सड़क पर आ गया. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक ऐसा सड़क हादसा हुआ जिसे देखने वाले कि आंखे फटी की फटी रह गई. इतना ही नहीं बल्कि जिसने भी इस घटना के बारे में सुना उसकी रूंह कांप गई. मामला फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र का है, जहां एक बालू से लदे डंपर ने एक गर्भवती महिला को कूचल दिया. बताया जा रहा है कि जब डंपर गर्भवती महिला के ऊपर से गुजरा तो महिला का पेट फट गया और पेट में पल रहा शिशू सड़क पर आ गिरा. हादसे में महिला की तो मौके पर ही मौत हो गई लेकिन नवजात शिशू सुरक्षीत बच गया.