Watch Video: हैरतंगेज करतब करने वाले इस सीओ के सामने, फिल्मी दुनिया के स्टंटमैन भरते हैं पानी
Jun 22, 2022, 02:44 AM IST
आज भारत समेत पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस दौरान पूरे दिन योग से जुड़ी अलग-अलग तस्वीरें शेयर की गई. वहीं, फिरोजाबाद से योग की कुछ ऐसी अलग ही तस्वीर सामने आई. जिसमें जिले में तैनात एक क्षेत्राधिकारी फिल्मी अंदाज में पुलिस की चार पहिया गाड़ियों के बीच पैर फंसा कर करतब दिखाते नजर आए. आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज फिरोजाबाद पुलिस लाइन में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें योग करने के लिए पुलिस विभाग के साथ-साथ प्रशासन के तमाम अधिकारी व उनके परिवार के सदस्य पहुंचे थे. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सीओ सिटी हीरा लाल कनौजिया थे. गाड़ी पर किए गए उनके करतब को देखकर सभी दंग थे. आपको बता दें कि सीओ हीरालाल करतब करने में काफी एक्सपर्ट मानें जाते हैं. आज उन्होंने योग दिवस पर पुलिस लाइन ग्राउंड में करतब दिखाते हुए जमीन पर लेट अपने ऊपर गद्दे रख पुलिस अधिकारियों के चार पहिया वाहन को अपने ऊपर से गुजारा. साथ ही दो गाड़ियों के बीच में अपने पैरों को फंसा कर, उन्हें अपनी ताकत और योग की शक्ति से रोका. देखें वीडियो...