VIDEO: दहेज के लिए फेरे छोड़कर भागा दूल्हा, फिर हुई पुलिसिया कार्रवाई, थाने से खुशी-खुशी विदा हुए दूल्हा-दुल्हन
Dec 11, 2020, 14:46 PM IST
फिरोजाबाद में पुलिस की एक कार्रवाई की पूरे शहर में चर्चा है. जिले के थाना उत्तर इलाके में 8 दिसंबर को पूनम और बबलू की शादी थी. पूनम के परिवार वालों के मुताबिक फेरों से पहले बबलू के परिवार वालों ने और दहेज की मांग की. मांग पूरी न होने पर वो शादी तोड़कर चला गया. मामला पुलिस तक पहुंचा तो कार्रवाई करते हुए पहले तो दूल्हे को हिरासत में ले लिया गया. बाद में उसे समझा कर पुलिस ने थाने में ही दोनों की शादी करा दी. दोनों ने थाने में ही एक दूसरे को जयमाल डाली फिर पुलिस ने उन्हें मिठाई खिलाकर विदा किया.