Firozabad SDM Kriti Raj in Veil: न काफिला...न सिक्योरिटी, जानें घूंघट में मरीज बनकर अस्पताल क्यों पहुंची SDM?
Firozabad SDM Kriti Raj in Veil: फिरोजाबाद के शकीला नईम स्वास्थ्य केंद्र में एसडीएम कृतिराज मरीज बनकर पहुंची. यहां वो मरीज बनकर कतार में लंबा घूंघट करके खड़ी रहीं. पर्चा भी बनवाया और डॉक्टर के पास पहुंचकर बोलीं, मैं एसडीएम सदर आइएएस कृतिराज. इससे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टॉक में रखी आधी दवाइयां और इंजेक्शन एक्सपायर मिले. उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने वाले कर्मचारी नदारद थे. वीडियो देखें