सीतापुर में जेल में आजम खान की करवटें बदलते गुजरी पूरी रात, जानें किसने सोने नहीं दिया
Azam Khan First Night in Sitapur Jail: दो फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में जेल में बंद सपा नेता आज़म खान को सीतापुर जेल में पहली रात नींद नहीं आई. आजम खान रात भर करवटें बदलते रहे. जानकारी के मुताकिक जेल में मच्छरों के प्रकोप के चलते आजम खान सो नहीं सके.