Haldwani News: हल्द्वानी में बनी पहली रामायण वाटिका, 149 दुर्लभ वनस्पतियों को किया गया संरक्षित
First Ramayan Vatika: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला विराजमान होंगे. इसको लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है, इसी बीच कुछ शानदार तस्वीरें हल्द्वानी के वन अनुसन्धान केंद्र से आयी हैं. हल्द्वानी के वन अनुसंधान केंद्र ने एक ऐसी रामायण वाटिका तैयार की है जिसमें चित्रकूट से लेकर पंचवटी, दण्डकारण्य...... अशोक वाटिका से लेकर द्रोणगिरी पर्वत तक की 149 दुर्लभ वनस्पतियों को संरक्षित किया गया है.