Watch Video: कांवड़िए ने सबको छकाया, शिवमूर्ति पर चढ़ा
Jul 18, 2022, 04:09 AM IST
यूपी के मुरादाबाद से कांवड़ लेने आए एक कांवड़िए ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जमकर बवाल मचाया. युवक ने पुलिस और आम लोगों को रविवार की शाम जमकर छकाया. इतना ही नहीं कांवड़िया रेलवे स्टेशन परिसर में स्थापित भगवान शिव की मूर्ति पर चढ़ गया. इस दौरान उसे उतारने के लिए जीआरपी और आरपीएफ काफी देर तक मशक्कत करती रही. इस दौरान मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने किसी तरह युवक को समझ बुझाकर प्रतिमा से नीचे उतारा. बताया जा रहा है कि मुरादाबाद के बिलारी से युवक हरिद्वार आया था. जानकारी के मुताबिक, शिव प्रतिमा से उतरते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. फिलहाल, पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी युवक को मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है. देखें...