Under Water Train: भारत में पहली बार यहां चली नदी के नीचे मेट्रो ट्रेन, जानें कितनी लागत आई
First Under Water Train in India: भारत में पहली बार अंडर वाटर ट्रेन चलाने का ट्रायल सफल हो चुका है. पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुगली नदी के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक पहली बार मेट्रो ट्रेन दौड़ी. और जल्द ही आम लोग भी इस अंडर वाटर ट्रेन में सफर करेंगे. इस वीडियो में आपको बताते हैं इस पूरी खबर के बारे में.