WATCH VIDEO ऐसा क्या है इस मछली में, जिसे देखने के लिए जुट गई सैकड़ों की भीड़
Sat, 14 Jan 2023-12:09 am,
देवरिया: देवरिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक विशालकाय मछली को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हुई है. इस वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो यह वीडियो लार थाना क्षेत्र से गुजरने वाली सरयू नदी के पिंडी गांव का निकला. जहां बीती रात मछुआरों ने नदी में जाल डाला था, उसी जाल में यह विशालकाय मछली फंसी थी. यह मछली एक सौ पांच किलो की है.