Cute मछलियों ने पानी के अंदर दो टीम बना कर खेला Football, देखें जीता कौन?
Mar 06, 2021, 13:18 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें Aquarium में कुछ मछियों के लिए फुटबॉल का छोटा सा मैदान सेट अप किया गया है. इसमें यह मछलियां मजे से गोल करने की कोशिश करते दिखाई दे रही हैं. आप भी देखें यह मजेदार मैच...