Prayagraj News: माफिया अतीक से जब्त हुई जमीन पर गरीबों के लिए बने फ्लैट, सीएम योगी जल्द करेंगे आवंटन
Flat for Poor on Atique Lands: माफिया अतीक अहमद से जब्त की गई गैरकानूनी जमीन पर प्रयागराज में प्रशासन ने फ्लैट बना दिए है, जिन्हें जल्दी ही गरीबों को आवंटित किया जाएगा. सीएम योगी इन फ्लैट्स का आवंटन करेंगे.