Viral Video: ऐसा तो लोकल बसों में भी नहीं होता, Flight की छत से टपकने लगा पानी, वीडियो वायरल
Flight Leaking Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें प्लेन की छत से पानी टपकता दिखाई दे रहा है, और यात्री इस परेशानी से इतर सोते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो कब और कहां का है ये पता नहीं लेकिन फ्लाइट में बैठे ज्यादातर लोग भारतीय नजर आ रहे हैं.