सीधे जन्नत पहुंचाता है ये झूला, यकीन न हो तो देखो VIDEO
Jan 12, 2023, 21:27 PM IST
Flight Emergency Video : स्वर्ग जाने की चाहत आखिरी वक्त हर किसी को होती है लेकिन जीते जी इसका जोखिम मोल लेना हर किसी का जिगरा नहीं होता. हालांकि बुर्ज खलीफा जैसी गगनचुंबी इमारत से सीधे खतरनाक झूले के जरिये सीधे आसमानी छलांग लगाने का ये वीडियो देख सांसें थम जाएंगे.