Viral Video: जमीन पर ही नहीं समंदर में भी कोहराम मचा सकता है सेना का ये टैंक, वीडियो आया सामने
1Viral Video: सेना के टैंक किसी भी तरह के भू-भाग पर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने में सक्षम होते हैं. लेकिन क्या आपने कभी समंदर में तैरता हुआ सेना का टैंक देखा है. इस वीडियो में देखिये सेना का विशाल टैंक जंगी जहाज में प्रवेश कर रहा है.